अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना-: प्रखंड मुख्यालय समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार के दोपहर अचानक बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि करीब 10 मिनट तक होता रहा। किसान मौसम पुर्वानुमण मे चैत माह में बारिश होने से फसल के क्षति होने से परेशान तो थे ही अब ओलावृष्टि से किसानों की रवि फसल,गेंहू आम,महुआ,दलहन,तेलहन के फसल को भी भारी नुकशान पहुंचा है।भी पूरी तरह से नष्ट हो गए है। यहां तक कि ओलावृष्टि के कारण कइयों के घरों के एडवेस्टस सीट का छज्जा टूट गया। जबकि बड़े-बड़े आसमान से ओला गिरने पर घरों के बाहर खड़े चार चक्का वाहन के छज्जा भी जगह-जगह दब गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ओलावृष्टि काफी मात्रा में गिरने के कारण सड़क व आंगन में सफेद बर्फ से पट गया था। वहीं किसानों के खेतों में लगा रवि फसल भिडी, खीरा, कद्दू, प्याज, गेहूं, चना आदि बुरी तरह से नष्ट हो गई है। ओलावृष्टि से आम व महुआ के मंजर को भी भारी नुकसान पहुंचा है। साथ ही आकाश से ओला गिरने से बेजुबान जानवर घायल हो गए है। ओलावृष्टि का सर्वाधिक असर रमना के मड़वनिया,कोरगा,भागोडीह,दुधवनिया,गम्हरिया सहीत कई इलाकों मे देखा गया ।
Read Time:1 Minute, 50 Second