भंडारिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी की रिपोर्ट
भंडरिया थाना परिसर में रामनवमी एवं सरहुल पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया, बैठक में थाना इंस्पेक्टर संजय खाखा ने कहा कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में दोनों पर्व मनाएं, कहीं कोई गड़बड़ी हो तो इसकी सूचना तुरंत थाने को दें, पुलिस वहां पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी ,उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस निकाली जाएगी, जुलूस किस रूट से जाएगी इस की लिखित आवेदन थाने को दें, उन्होंने कहा कि अलग-अलग अखाड़े के लोग अपनी अलग पहचान पत्र जारी करें, और जुलूस में वोलेंटियर की तैनाती करें, ताकि कोई भी गड़बड़ी करने वाले लोगों को तुरंत रोका जा सके , उन्होंने कहा कि जुलूस में कोई ऐसी गाना ना बजाएं जिससे दूसरे लोगों की भावना को ठेस पहुंचे, अंचल पदाधिकारी मदन महली ने कहा कि रामनवमी एवं सरहुल पर्व शांति से मनाएं ,अश्लील गाने से परहेज करें , शराब की नशे में जुलूस में ना जाएं, जिला परिषद सदस्य हीरवंती देवी, उप प्रमुख श्रद्धा देवी, मुखिया विनय सिंह , बीस सूत्री अध्यक्ष राजू नायक सहित अन्य लोगों ने बैठक को संबोधित किया, इस मौके पर ठाकुर प्रसाद महतो, रूप निरंजन सिन्हा, निरंजन जायसवाल, देवसागर दिक्षित, भागीरथी महतो, कुदरत अंसारी, कुतुबुद्दीन अंसारी, फरहद खान ,आमिर अली ,एएसआई रंजीत महतो, राजेश मुंडा, राजेश्वर ठाकुर सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।