Read Time:1 Minute, 16 Second
भरतपुर में फर्जी शादी कराने वाली शातिर गैंग ने एक युवक के अरमानों पर पानी फेरते हुये उसके साथ बड़ी धोखाधड़ी कर डाली. इस गैंग ने शादी कराने के नाम पर युवक से सात लाख रुपये ले लिया. लड़की दिखाकर शादी तय कर दी. लेकिन फेरों में दुल्हन को बदलकर दूसरी लड़की से शादी करवा दी. शादी करके आते समय जब दूल्हे को शक हुआ तो उसने दुल्हन का घूंघट उठाकर देखा. दुल्हन की शक्ल देखते ही उसके होश उड़ गये.
पूर्वी राजस्थान के भरतपुर जिले में शादी के नाम पर एक युवक के साथ बड़ी धोखाधड़ी की गई है. बाद में उसने शादी कराने वाले दलालों से संपर्क साधा तो वे मौके पर आकर आधे रुपये फेंक गये और दुल्हन को वहां से ले गये. उसके बाद पीड़ित दूल्हे ने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद फर्जी दुल्हन समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.