0 0
Share
Read Time:3 Minute, 43 Second

नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा-: नरगिर स्थान गढ़वा मे चैत्र नवरात्र के अवसर पर चल रहे रामकथा ज्ञान यज्ञ के छठवें दिन की कथा मे पूज्य सन्त प्रपन्नाचार्य जी ने ताड़का बध अहिल्या उद्धार, धनुष यज्ञ, लक्षमण परशुराम संवाद तथा राम विवाह का सारगर्भित विवेचन किया। आज के राम विवाह की झांकी अद्भुत थी। इस अवसर पर बैण्ड बाजा, रोड लाइट, के साथ युवाओं के नाचते गाते टोली के साथ भव्य बारात राम जी के साथ गढ़देवी मन्दिर से पुष्प वर्षा के साथ निकाली गई। कथा स्थल पर बारातियों का स्वागत फूल माला पहना कर किया गया।
फिर राम विवाह का सुन्दर प्रस्तुतिकरण रंगीन लाइट मे सुन्दर भजनों के साथ सम्पन्न हुआ। जिसे देखकर उपस्थित सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। तालियों के गड़गड़ाहट के बीच राम विवाह का दृश्य जीवंत सा हो उठा।ताड़का बध के बाद विश्वामित्र मुनि ने राम लक्ष्मण को धनुष यज्ञ मे शामिल होने के लिए जनकपुर ले जाने लगे।
रास्ते मे विरान सी जगह पर एक शिला देखा। मुनि विश्वामित्र ने बताया कि यह गौतम ऋषि कि शापित पत्नी अहिल्या है। श्रीराम जी के चरण रज से वह शिला पुनः नारी बन गई ।
प्रपन्नचार्य जी ने भगवान के चरणों की रज की महात्म्य मे एक भजन सुनाया।
इसके बाद वे सब धनुष यज्ञ मे शामिल होने जनकपुर आए। धनुष यज्ञ मे कई देशों के राजे महाराजे आए। लेकिन धनुष को उठाना तो छोड़ उसे हिला भी नहीं सके। यह देख राजा जनक को अत्यंत दुःख होता हैं | वे कहते हैं कि क्या इस सभा में मेरी पुत्री सीता के योग्य एक भी पुरुष नहीं हैं | क्या मेरी सीता कुंवारी ही रह जायेगी क्यूंकि इस सभा में एक भी व्यक्ति उसके लायक नहीं, जिस धनुष को वो खेल-खेल में उठा लेती थी, उसे आज इस सभा में कोई हिला भी नहीं पाया,प्रत्यंचा तो बहुत दूर की बात हैं। गुरु जी के आदेश पर श्रीरामचन्द्र जी उठते हैं और बड़ी ही आसानी से उसे तोड़ देते हैं। इसके टूटने की ध्वनि को सुनकर महेंद्र पर्वत से परशुराम जी आते हैं पूरे सभा को खरी खोटी सुनाते हैं।
आज के रामकथा मे पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने भी भगवान राम के सम्बंध मे अपने उदगार व्यक्त किए। उन्होने राम को मर्यादा पुरुषोत्तम और सबके साथ प्रेम स्नेह करने वाला महापुरुष बताया। आयोजन समिति के अध्यक्ष चंदन जायसवाल ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबों का आशीर्वाद मिलते रहा तो अगले वर्ष पुनः रामकथा का आयोजन होगा।

 69 total views,  1 views today

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *