*बिशुनपुरा में रामनवमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, हिंदू संगठनों ने निकाली भव्य श्रीराम यात्रा*
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय स्थित पोखरा चौक पर जीवन ज्योति क्लब के द्वारा रामनवमी पर्व के अवसर पर भव्य जुलूस निकाली गई। जुलूस में जीवन ज्योति क्लब के पदाधिकारी तथा सदस्यों ने अस्त्र -शास्त्र लाठी से करतब दिखा रहे थे। वही हिंदुओं का प्रमुख त्योहार रामनवमी गुरुवार को बिशुनपुरा में आस्था के साथ मनाया गया।
रामनवमी पर्व को लेकर जीवन ज्योति क्लब के सदस्यों के द्वारा कई जगहों पर ध्वजा लहराया गया। वहीं भक्ति गीत से पूरा इलाका गूंजमान रहा।
आपको बताते चलें कि यह जुलूस पोखरा चौक से चलकर करचा, गांधी चौक, चकचक मोड़, शंकर मोड़, लाल चौक होते हुए पोखरा चौक स्थित भगवान श्री विष्णु मंदिर परिसर में जुलूस को समापन किया गया। रामनवमी के जुलूस में पूरे रास्ते जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था। वही सूर्य मंदिर विकास समिति के द्वारा संध्या मोड़ स्थित महेंद्र गुप्ता के घर के पास राम भक्तों के लिए शरबत और पानी की व्यवस्था की गई थी।
जुलूस को लेकर बिशुनपुरा थाना प्रभारी बुधराम सामद के द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी जहां पर सशस्त्र बल के जवान मुस्तैदी के साथ अहम योगदान दे रहे थे। जुलूस में जीवन ज्योति क्लब के अध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता, सचिव सच्चिदानंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष छोटू चंद्रवंशी, श्री विष्णु मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष नारायण शर्मा, श्री विष्णु मंदिर पुजारी त्रिदीप मिश्रा, परमानंद ठाकुर, प्रभु राम चंद्रवंशी, रंजीत कुमार ठाकुर, बाबा मनीष मिश्रा, अमरदीप गुप्ता, बबन शर्मा, दिनेश पासवान, छूनू ठाकुर, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, आजाद चंद्रवंशी, शिक्षक प्रवीण कुमार पांडेय, रविंद्र प्रताप देव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, दीपक जयसवाल सहित जीवन ज्योति क्लब के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

439 total views, 1 views today