रमकंडा प्रखंड अंतर्गत स्वामी विवेकानंद अकेडमी उदयपुर ,रमकंडा में किया गया संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम । कार्यक्रम का शुभारम्भ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की तस्वीर पर विद्यालय के निदेशक प्रदुमन यादव, प्रधानाचार्य नवीन पाण्डेय, president विजय यादव, secretary विरेन्द्र यादव के द्वारा सामुहिक रूप से माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नवीन पाण्डेय ने कहा की बाबा साहब का जीवन परिचय उच्च आदर्शों एवं अनेकों प्रेरणाओं से भरा हुआ है जो हम सभी को सदैव अच्छाई और भलाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं । वही इस मौके पर शिक्षक अमित मिश्रा,उजिन सुरिन ,रेनुका कुमारी,दिव्यांसू कुजूर, मोनिका टोपनो,सुसाना कन्डुलना,सलोमी हेमरम,रिना विश्वकर्मा,हेरमिना , प्रदीप यादव, देविद कन्डुलना,जोहन सुरीन, विकास कुमार,जसिम अंसारी, शांतिमय अर्या सहित अन्य शिक्षक और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।
79 total views, 1 views today