सामाजिक संगठन जागृति युवा सेना परिषद के सदस्यों के द्वारा बलीगढ़ पंचायत के चेचरिया निवासी बिरा साह के घर जाकर आर्थिक सहयोग किया आपको बता दें कि आज से 10 दिन पूर्व ही 105 वर्षीय वीरा शाह का निधन हो गया उनका 20 वर्षीय एक पुत्र है और उनका घर का आर्थिक स्थिति बहुत खराब है इसकी जानकारी सामाजिक संगठन के युवाओं को मिली तो युवाओं ने मिलजुल कर उनका आर्थिक रूप से सहयोग करने का काम किया वही मौके पर सामाजिक संगठन के संचालक मृत्युंजय यादव ने पंचायत एव केतार प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि, समाजसेवी से अपील करते हु कहा कि इस गरीब परिवार के घर सहयोग किया जाए क्योंकि यह व्यक्ति बहुत अत्यंत गरीब हैं इनके पास श्रद्धा कार्य करने के लिए भी क्षमता नहीं है आज जो हम लोगों से बना हम लोग सहयोग किए हैं आप लोग भी सहयोग करने का काम करें वही सामाजिक संगठन के संस्थापक मनीष कुमार गुप्ता ने बताया हम सभी सामाजिक संगठन के युवा गरीब गुरबा की सेवा करते आ रहे हैं और जहां भी इस तरह से सहयोग करने का मौका मिलता है तो हम लोग सहयोग करने का काम करते हैं गरीब गुरबा का सहयोग करने से हमें सुकून मिलता है इस तरह के कार्य में हमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए
मौके पर उपस्थित सामाजिक संगठन के अध्यक्ष पंकज कुमार यादव सचिव आकाश यादव महासचिव पंकज यादव मीडिया प्रभारी सुखराज यादव उप कोषाध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता दीपू गुप्ता तपन सिंह प्रसात सिंह विजमल गुप्ता श्रीकांत गुप्ता रंजीत बैठा शशी पासवान सुनील यादव संजय बैठा सहित कई युवा उपस्थित थे।
Read Time:2 Minute, 24 Second
