Read Time:47 Second
रामानन्द प्रजापति कि रिपोर्ट
धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत रक्सी पंचायत के कदवा गांव निवासी नीरज पासवान को धुरकी पुलिस ने गिरफ्तारी कर भेजा जेल धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि कांड संख्या-28/021 दिनांक 07/03/021 धारा 147/148/149/307 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट के प्रा0अभि0 नीरज पासवान पिता उमेश पासवान सा0 रक्सी कदवा थाना धुरकी जिला गढ़वा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है।