0 0
Read Time:4 Minute, 39 Second

नवनीत कुमार की रिपोर्ट
जाँयट्स आस्था के अध्यक्ष
अमित शर्मा जी के
अध्यक्षता में जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा”आस्था”के तत्वावधान में अमित शर्मा जी के शादी के 7 वे सालगिरह के मौके पर आस्था के टीम के साथ ब्लड बैंक सदर अस्पताल गढ़वा परिसर में पहुँच कर आस्था के सदस्यों के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिस में पांच यूनिट रक्तदान
कराया गया। रक्तदाताओं के नाम

1) आस्था के अध्यक्ष अमित शर्मा
10 वां रक्तदान
2) आस्था के सदस्य अंशु गुप्ता
9 वां रक्तदान
3) रूपेश कु० शर्मा
4) राजेश कु० चौधरी 32 वां रक्तदान
5) प्रदुमन कुमार

मरीज का नाम:-
1) आस्था के सदस्य गौतम जायसवाल के माँ
बीना देवी उम्र-60 वर्ष इनका होमोग्लोबिन 7 ग्राम था इन्हें डॉ० ने रक्त कमी बताई फिर गौतम जी ने अध्यक्ष अमित शर्मा जी को ख़बर किए वे तुरंत तैयार हो गए ब्लड देने के लिए
2) परवेज अंसारी उम्र 5 वर्ष बच्चे
जो निवासी ग्राम- बैलिया थाना-धुरकी के रहने वाले
एनीमिया मरीज से पीड़ित थे।
3) लाडली निशा उम्र 7 वर्ष की बच्ची
ग्राम:- बैलिया थाना-धुरकी गढ़वा के निवासी के रहने वाले
एनीमिया मरीज से पीड़ित
4) असलम अंसारी उम्र:-30 वर्ष ग्राम-संगबरिया थाना-मेराल गढ़वा
इनका होमोग्लोबिन मात्र 5 ग्राम था
इन्हें डॉ० साहब ने तत्काल ब्लड चढ़ाने के बोले तब जायंट्स आस्था के निदेशक उत्तम जायसवाल जी को ख़बर हुई वे तुंरत अध्यक्ष अमित शर्मा जी को जानकारी दिए गई फिर इसकी जानकारी ग्रुप में दिया गया और फिर जायंट्स आस्था के सदस्य अंशु गुप्ता जो सुमित्रा वस्त्रालय मेन रोड गढ़वा के प्रो० है इन्होंने कहाँ की मेरा चार महीने ब्लड दिए हुए हो गया है मै अपना ब्लड डोनेट करुगा ये तुंरत अपने अध्यक्ष अमित शर्मा जी एंव आस्था के सदस्यों के साथ ब्लड बैंक पहुँच कर अपना 9 वां ब्लड डोनेट किए ।
इधर जायंट्स आस्था अध्यक्ष अमित शर्मा जी के बड़े भईया रूपेश शर्मा जी ने अमित शर्मा जी शादी के 7 वाँ सालगिरह के उपलक्ष्य में अपना ब्लड डोनेट किए।

इस मौके पे अमित शर्मा जी
ने कहाँ की रक्तदान करने
से कोई नही है नुकसान

आमतौर पर लोग रक्तदान करने से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमज़ोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है।

इस अवसर पे
जांयट्स आस्था अध्यक्ष
अमित शर्मा जी
उपाध्यक्ष डॉ०आशीष कुमार जी
सचिव विराट राजा विश्वास जी
निर्देशक उत्तम जायसवाल जी
सदस्य अंशु गुप्ता
केतन मल्होत्रा,अनूप शर्मा,
जय प्रकाश कुमार, चंदन केशरी
गौतम जायसवाल, धीरज कश्यप रूपेश कु०शर्मा,
सुमित कु०शर्मा,अमित शर्मा जी के धर्मपत्नी अनु शर्मा ,और इनके बड़े भईया के पत्नी मंजू शर्मा
आरुषि शर्मा एंव ब्लड बैंक के ब्लड कोड़ीनेटर प्रदीप जी एंव ब्लड बैंक के महिला टेक्नीशियन एंव
इत्यादि लोग इस कार्यक्रम में
उपस्थिति थे।

About Post Author

Chandesh Raj

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *