बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
जतपुरा :- दिनांक 24 अप्रैल 2023,दिन सोमवार को ग्राम जतपुरा के वार्ड नंबर 3 के अंबेडकर टोला में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा स्थापित करने के लिए किया गया भूमिपूजन। जतपुरा गांव के वार्ड नंबर 3 में ग्रामीणों ने बहुत दिन से मांग कर रहे थे की बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का प्रतिमा स्थापित हो,ताकि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी का जो विचार है वो घर घर पहुंचे। अंबेडकर युवा क्लब ने वार्ड नंबर 3 के अम्बेडकर टोला में सुरेंद्र राम जी के घर के पास कोदू राम जी के जमीन मे ग्रामीणों ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा लगाने के लिए किया गया भूमिपूजन। इस भूमिपूजन कार्यक्रम के महिलाए पुरुष एवम बच्चे उपस्थित थे। ग्रामीणों ने भूमिपूजन करने से पहले गौतम बुध,संत शिरोमणी रविदास,और बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर एवम नारियल फोड़कर भूमिदाता कोदू राम ने नीव रखे। भूमि पूजन कार्यक्रम में रामचंद्र राम, डॉ0, यशवन्त प्रजापति सामाजिक कार्यकर्ता , हरिलाल राम,गौतम राम, बिशाल कुमार,धर्मराज कुमार,कौशलेश कुमार, राजू राम,सतीश कुमार रवि,संजीव राम,अमरेश कुमार,आशीष कुमार राम, मोहन कुमार रवि, संतु कुमार,मिथलेश कुमार,अजीत कुमार,प्रदीप भुइंया, कन्हाई कुमार,अमित कुमार,मनीष कुमार,रूपेश कुमार ,प्रमोद राम,राजेंद्र राम, नरेश राम, मंजू राम मीरा देवी,राजकुमारी देवी,बुधनी देवी,बिगनी देवी,सीमा देवी,सुनीता देवी, बिंदा देवी, आशा देवी,नंदा देवी,रीना कुंवर, सरिता देवी,के अलावा कई ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
159 total views, 1 views today