Read Time:51 Second

केतार प्रखण्ड उपप्रमुख शम्भू सिंह खरवार सहित मजदूरों ने बीडीओ मुकेश मछुआ को आवेदन देकर तलाब निर्माण ने अनिमियता की शिकायत की है ।आवेदन के आलोक में कहा है कि खोंहर गांव के अंजनिया में चंद्रदेव सिंह के खेत में 443519₹ के लागत से बनने वाले तालाब का निर्माण मजदूरों के बदले ट्रैक्टर और जेसीबी से कराया जा रहा है जिससे मजदूरों का हक मरा जा रहा है। आवेदन देने वालो में वार्ड सदस्य फूलदेव सिंह,मानदेव सिंह,सन्तोष सिंह,विशेश्वर सिंह ,पप्पु सिंह सहित अन्य लोग का नाम शामिल है।
