मीडिया ग्रुप केतार के द्वारा प्रखंड के सुप्रसिद्ध सूर्य मंदिर में रथ निर्माण के लिए 42284 रु का नकद सहयोग किया गया।साथ ही मीडिया ग्रुप के लोगों के द्वारा कहा गया कि रथ निर्माण में आगे भी सहयोग किया जाएगा। साथ ही मंदिर कमेटी के साथ बैठकर मंदिर का विकास के लिए चर्चा पर चर्चा की गई। साथ ही मंदिर निर्माण एवं परिसर की सुंदरीकरण के लिए वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया।मीडिया ग्रुप के अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर का विकास हेतु हमारा टीम समर्पित रहेगा।तीन ओर पहाड़ी वादियों में स्थित यह मंदिर प्रसिद्ध है।यहां अपनी मुरादे को लेकर अन्य राज्यों से लोग आते हैं और उनकी मुरादे भी पूरी होती है।
मौके पर मीडिया ग्रुप केतार से संदीप कुमार,गोकुल कुमार, विकास सिंह,बिट्टू सिंह,सूरज वर्मा, ज्वाला कमलापुरी, रविकांत चंद्रवंशी, इम्तियाज आलम अंगद कुमार,पुरुषोत्तम कुमार, मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कुमार सिंह, खेत उपाध्यक्ष दीपक वर्मा, संरक्षक अजय वर्मा, उपसचिव नगीना वियार, दिनेश वर्मा,महेशी वियार,रामचरित्र चंद्रवंशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
263 total views, 1 views today