Read Time:50 Second
राजकीय मध्य विद्यालय केतार में सोमवार को केतार मुखिया प्रमोद कुमार ने विद्यालय के छात्रों के लिए थाली उपलब्ध कराया।इस मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि विद्यालय में बच्चो के थाली की कमी था।इसकी जानकारी प्रभारी प्रध्यानपक देवेंद्र कुमार ने दी। विद्यालय के बच्चो की आवश्यकता को देखते हुए पचास थाली दिया गया ताकि बच्चो को मध्यान भोजन करते समय कठिनाई का सामना नही करना पड़े। विद्यालय में बच्चो के शिक्षा के साथ उनकी आवश्यकता को हर हाल ध्यान में रखा जाएगा।