Read Time:1 Minute, 21 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार ने वादी विष्णुदूबे ग्राम-दूबे तहले , थाना -मझिआंव, के लिखित आवेदन के आधार पर ग्राम -पिंडरा, थाना -मेराल पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी करने एवं पर्स सहित बाईस हजार रूपये छीन लेने के आरोप में मेराल थाना कांड संख्या-62/2023 दिनांक- 25/04/2023, धारा- 395 भा०द०वि० के अंतर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिकी अभियुक्त शाहबाज खान उम्र- 26 वर्ष पिता-स्व० मेराजुद्दीन खान ग्राम-उचरी, थाना+जिला- गढवा को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा भेज दिया गया है। वहीं मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार ने बताया कि अन्य अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी की जा रही है। उन्हें बहुत जल्द ही पकड़ लिया जायेगा।
154 total views, 1 views today