0 0
Share
Read Time:12 Minute, 30 Second

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा पर जिला स्तरीय कार्यशाला का शुभारंभ आज माननीय मंत्री पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, झारखंड सरकार, मिथिलेश कुमार ठाकुर द्वारा समाहरणालय के सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस दौरान उपायुक्त शेखर जमुआर, जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, निदेशक डीआरडीए-सह-पंचायती राज पदाधिकारी दिनेश प्रसाद सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी गढ़वा राज महेश्वरम, अनुमंडल पदाधिकारी रंका राम नारायण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर आलोक कुमार, कार्यपालक अभियंता डीडब्ल्यूएसडी, प्रदीप कुमार सिंह आदि उपस्थित थें। माननीय मंत्री, श्री ठाकुर समेत उपरोक्त पदाधिकारियों एवं मंचासीन प्रतिनिधियों/जनप्रतिनिधियों को फूल का पौधा देकर स्वागत किया गया।*_
_*स्वच्छता पखवाड़ा का कार्यक्रम जिलान्तर्गत विभिन्न प्रखंडो में ग्राम स्तर पर दिनांक 29 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक चलाया जाएगा, जिसकी रूपरेखा एवं कार्यशाला के तहत किये जाने वाले डे-वाइज मुख्य उद्देश्यों को कार्यपालक अभियंता श्री सिंह के द्वारा बताई गई। कार्यशाला में अभियान के मुख्य उद्देश्य, विभिन्न विभागों की सहभागिता सहयोग एवं जिम्मेवारियों, जैसे कि- ग्रामीण स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, जल संरक्षण, पेयजल जल का उचित उपयोग, जल गुणवत्ता परीक्षण इत्यादि पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्राम स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन एवं अन्य अंतर्गत विभिन्न प्रकार की संरचना का निर्माण किया जाना है। इसके तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु गोबरधन योजना के तहत संरचना का निर्माण (गोबर गैस प्लांट), प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, मलीय कचरा प्रबंधन एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन का कार्य अभिसरण के आधार पर किया जाना है। इस कार्य में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ-साथ मनरेगा, ग्रामीण विकास विभाग एवं 15 वे वित्त आयोग मद, पंचायती राज विभाग में प्रावधान को भी शामिल किया गया है। उपरोक्त तीनों विभागों के संयुक्त प्रयास से ही गांव स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन अंतर्गत निर्धारित विभिन्न कार्यों को उत्कृष्ट रूप से क्रियान्वित किया जा सकेगा। कार्यक्रम प्रबंधक यूनिसेफ द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से सॉलि़ड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट आदि के बारे में प्रोजेक्टर पर प्रदर्शित कर लोगों को बताया गया।*_
_*निदेशक डीआरडीए -सह- पंचायती राज पदाधिकारी श्री सुरीन के द्वारा बताया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा के विभिन्न मुख्य उद्देश्यों की पूर्ति में पंचायती राज विभाग का महत्वपूर्ण योगदान है। 15वें वित्त आयोग मद एवं मनरेगा में अभिसरण के तहत समुदाय स्तर पर नापेड का निर्माण, सोकपिट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं वीर शहीद पोटो हो खेल योजना के तहत बनाये जा रहें शौचालयों तथा शुद्ध पेयजल की व्यवस्था आदि के कराए जा रहें हैं।*_
_*उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन में प्रशासनिक सहयोग, सहभागिता, प्रयास एवं किए जा रहे विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया गया। साथ ही इस योजना से जुड़े सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं साथ में संलग्न स्वच्छता पखवाड़ा के संचालन से जुड़े कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) चरण-2 (फेज़-2) में विभिन्न विभागों की सहभागिता का ही परिणाम है कि राज्य को आज खुले में शौच मुक्त दर्जा प्राप्त हो पाया है। ग्राम स्तर पर व्यक्तिगत शौचालय एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसरों के निर्माण में मजदूरों एवं राजमिस्त्रियों की भूमिका सराहनीय रही है। जिला स्तर पर विभिन्न विभागों एवं अन्य के साथ समन्वय स्थापित कर स्वच्छ्ता पखवाड़ा अभियान की शुरुआत की जा रही है। उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मुख्य उद्देश्यों की पूर्ति में कहीं भी किसी प्रकार की समस्या अथवा बाधा आने पर तत्काल सूचित करने की बात कही ताकि समस्याओं का निराकरण शीघ्र करते हुए कार्यक्रम को सफल व स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा सके। इसके लिए उपायुक्त द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी को विभिन्न जनप्रतिनिधियों को इस संदर्भ में पत्र प्रेषित करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जागरूक करने एवं आमजनों को भी जागरूक कराने हेतु निर्देशित किया गया।*_
_*माननीय मंत्री, श्री ठाकुर द्वारा मंच को संबोधित करते हुए बताया गया कि फेज-1के तहत सभी जरूरतमंदों को शौचालय का लाभ दिया गया है। परंतु खेद व्यक्त करते हुए कहा कि शौचालय होने के बावजूद भी ग्रामीण क्षेत्रों में इसका उपयोग नहीं किया जाता, बल्कि इसका उपयोग अन्य कार्यों यथा- लकड़ी, पशुचारा या अन्य सामग्री आदि रखने में किया जाता है। उन्होंने बताया कि संभवत ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के अभाव के कारण ऐसा होता है। विभिन्न जनप्रतिनिधियों यथा- वार्ड सदस्य, मुखिया, प्रमुख, जिला परिषद सदस्य आदि से भी जनता के बीच सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी फैलाने की अपील की गई ताकि विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए योजनाओं का लाभ ले सकें एवं इसका उचित उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के बारे में बताएं तभी कोई भी सरकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा जा सकता है। शुद्ध पेयजल एवं साफ-सफाई के बारे में ग्रामीणों के बीच जन जागरूकता फैलाना अति आवश्यक है तभी स्वच्छता पखवाड़ा का असल मायने में सार्थकता साबित हो सकेगी। ग्रामीणों को अपने-अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराने के साथ-साथ इसका नियमित उपयोग करने संबंधी बातों को बताई जानी चाहिए। स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में उन्होंने सभी से यथा- विभिन्न विभागों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि का सक्रिय रूप से सहभागिता निभाने एवं सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि शौचालय बनाने में तो सफल हो चुके हैं परंतु विशेषकर ग्रामीण परिवेश में इसका सदुपयोग नहीं करतें। उन्होंने आमजनों के लिए अपील करते हुए संदेश के रूप में कहा कि हर घर नल-जल, चापाकल व पानी की अन्य साधनों की व्यवस्था उपलब्ध है। पानी की अत्यंत अनउपलब्धता नहीं है। अतः शौचालय का सुचारू रूप से उपयोग करें। उनके द्वारा ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, गोवर्धन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, मलीय कचरा प्रबंधन एवं माहवारी स्वच्छता प्रबंधन आदि करने हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गयें। साथ ही बताया गया कि इसके तहत विभिन्न संरचना निर्माण हेतु सरकारी स्तर पर राशि भी मुहैया कराई जाती है। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने एवं संभवत प्लास्टिक यूज पर स्वयं से प्रतिबंध लगाने की बात कही गई। उपरोक्त कार्यों में सभी की सहभागिता एवं भूमिका निभाने की बात कही गई।*_
_*कार्यशाला में उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा सभी को स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर शपथ ग्रहण कराया गया। शपथ में मुख्य रूप राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी जी के सपनों को साकार करने के लिए ग्राम स्तर पर खुले में शौच मुक्त की स्थिति में स्थायित्व प्रदान करने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आवश्यकता के आधार पर योजना बनाकर कार्य करने, साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने की बात कही गई। शादी-विवाह या कोई भी उत्सव में पत्ते एवं मिट्टी से बने सामग्री का उपयोग करने, प्लास्टिक कचरा से पानी एवं मिट्टी को दुषित होने से बचाने, सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े का थैला उपयोग करने हेतु शपथ दिलाई गई।*_
_*अंत में सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गढ़वा मुकेश कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला समाप्ति घोषणा की गई। उक्त कार्यशाला में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं पेयजल स्वच्छता कर्मी आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थें।*_
_*कार्यशाला की समाप्ति के उपरांत समाहरणालय परिसर से दिनांक 29 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक मनाए जाने वाले स्वच्छता पखवाड़ा हेतु प्रचार रथ को माननीय मंत्री श्री ठाकुर, उपायुक्त श्री जमुआर एवं अन्य के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। प्रचार रथ द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में स्वच्छता पखवाड़ा के विभिन्न महत्वपूर्ण उद्देश्यों को बताया जाएगा।*_
**************************************
*#TeamPRD(Garhwa)*

 157 total views,  1 views today

About Post Author

Admin Garhwa Drishti

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *