हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना प्रभारी नितिश कुमार ने विभिन्न कांडों में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि माननीय न्यायालय से निर्गत GR-101/ 22 के गैरजमानती वारंटी दीपक चौधरी पिता नागेश्वर चौधरी ग्राम- मेराल टोला-मकुना , थाना-मेराल , जिला गढ़वा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा भेज दिया गया है। वहीं थाना प्रभारी नितिश कुमार ने बताया कि दीपक चौधरी काफी दिनों से फरार चल रहा था। वहीं मेराल थाना कांड संख्या-65/2023 दिनांक- 29/04/2023 धारा- 272/273/290 भा०द०वि० एंव 47(A) उत्पाद अधिनियम के प्राथमिक अभियुक्त रंजन गुप्ता उम्र-19 वर्ष पिता-मुन्ना साव ग्राम-दुलदुलवा, थाना मेराल जिला- गढवा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन उपरांत न्यायिक हिरासत गढ़वा भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-करकोमा टोला खुटहेलिया में मोटरसाइकिल पर लगभग 55 लीटर महुआ शराब के साथ रंजन कुमार को शनिवार को पकड़ा गया था।
123 total views, 1 views today