झारखंड बिहार पुलिस की संयुक्त छापेमारी टीम ने जेजेएमपी उग्रवादी संगठन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। इसकी गिरफ्तारी बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र के बेनी गांव से हुई। हुसैनाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। बताया कि टंडवा थाना व एसएसबी 29 कालापहाड़ द्वारा संयुक्त छापेमारी कर उक्त कांड के प्राथमिक अभियुक्त नवीन राम को टंडवा के बेनी गांव से गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि वह जेजेएमपी उग्रवादी संगठन व अन्य अपराध में भी शामिल है। इसके विरुद्ध पूर्व में हुसैनाबाद थाना में दो कांड दर्ज है। उन्होंने बताया कि बताया कि शुक्रवार को पलामू के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 86/21 का नामजद प्राथमिक अभियुक्त नवीन राम उर्फ नरेश राम बिहार के टंडवा थाना क्षेत्र का बेनी गांव आने वाला है. उनके निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया। वही उपस्थित हुसैनाबाद थाना प्रभारी अजय कुमार मौजूद थे। इस छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक अजित कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा राय, पुलिस निरीक्षक लोकेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक जेएन सरकार, सहायक अवर निरीक्षक निल कमल ठाकुर और मुन्ना कुमार सिंह शामिल थे।
152 total views, 2 views today