0 0
Share
Read Time:4 Minute, 56 Second

न्यूटन कंप्यूटर क्लासेस प्रशिक्षणार्थियों के बीच कंप्यूटर से संबंधित कोर्स का प्रमाण पत्र किया गया वितरण।
युवा अपनी ऊर्जा और ज्ञान को सही दिशा में लगायें : सीएस दुबे


गढ़वा – मझिआंव मुख्य पथ स्थित पुराने स्वास्थ्य केंद्र के समीप पोस्ट ऑफिस के बगल में न्यूटन कंप्यूटर क्लासेस संस्थान में कंप्यूटर कोर्स से संबंधित सर्टिफिकेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिस कार्यक्रम का सुभारंभ सत्यम जायसवाल ने किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के पूर्व सिंडिकेट सदस्य सह मंझिआव बिश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व एनडीए प्रत्याशी सीएस दुबे एवं एकलव्य कोचिंग के डायरेक्टर विकास सर सहित पत्रकार गण शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान कम्प्यूटर प्रशिक्षणार्थियों के बीच मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र भी साथ मेडल, शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमे प्रथम स्थान बकोईया निवासी सौम्या पांडे, और द्वितीय स्थान छोटकी मंझिआंव निवासी सोनम पाठक प्राप्त की ।
कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि सीएस दुबे ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह सच है कि युवा बदलाव के वाहक होते हैं। इतिहास गवाह है कि युवा जिस और कदम बढ़ाया, उस और परिवर्तन निश्चित रूप से हुआ। युवाओं में असीम शक्ति एवं कार्यक्षमता होती है। यदि युवा सकारात्मक सोच के साथ अपनी शक्ति और ज्ञान को सही दिशा में लगाएंगे तो उसका परिणाम सकारात्मक होगा। युवाओं को चाहिए कि अपनी ऊर्जा व कार्यक्षमता को सही दिशा में लगाएं ताकि देश एवं समाज का अपेक्षित विकास हो सके।
वहीं बतौर मुख्य अतिथि विकास सर ने कम्प्यूटर प्रशिक्षणार्थीयों को बताया कि वर्तमान समय -तकनीक एवं कम्पटीशन का है।और ऐसे में युवाओं को तकनीकी शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है। बदलते दौर में अपने आप को स्थापित करने के लिए तकनीकी ज्ञान सकारात्मक सोच को विकसित करना होगा। प्रशिक्षण के दौरान जो तकनीकी शिक्षा मिली है उसका सदुपयोग समाज एवं देशहित में सृजनात्मक कार्यों में करें और अपना सफलता हासिल करे।
वहीं न्यूटन कंप्यूटर क्लासेस के डायरेक्टर अमित कुमार मेहता ने कहा कि अब आप सभी छात्र छात्राएं कंप्यूटर शिक्षा के बाद तकनीकी ज्ञान से लैस हैं और अब कम्पटीशन फाइट कर अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए मेहनत करें और जीवन के लक्ष्य को निर्धारित कर उसे हासिल करने की दिशा में मेहनत करें, सफलता जरूर मिलेगी। क्योंकि ईमानदारी के साथ सही दिशा में किया गया प्रयास और ज्ञान कभी बेकार नहीं जाता।
वहीं कंप्यूटर कोर्स प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में विभा कुमारी, कोमल कुमारी ,ज्योति कुमारी, जूही कुमारी, अनामिका कुमारी, कविता कुमारी, सिमरन कुमारी ,पूर्णिमा कुमारी ,रजनीकांत पासवान ,सुफियान खान राजकुमार मेहता, तस्लीम अंसारी, राकेश कुमार, मुजाहिद खान, रूपांजलि कुमारी, श्रुति कुमारी, शशिकांत सिंह, कौशल कुमार सिंह, अंकेश कुमार, रिया कुमारी, प्रीति कुमारी, आयुष कुमार विश्वकर्मा, राहुल कुमार शोएब अंसारी, रूपा कुमारी ,प्रेरणा कुमारी, सहित अन्य छात्र सामिल थे।

 107 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *