भंडरिया से संवाददाता सत्येंद्र कुमार केसरी उर्फ टेम्पु की रिपोर्ट
भंडरिया के टोला टेनटांड को जेएसएलपीएस के उड़ान परियोजना के तहत आदर्श पीवीटीजी ग्राम बनाने के लिए चयन किया गया है।तथा उक्त क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।सफाई अभियान में वाईपी-उड़ान शिवम शेखर पति के नेतृत्व में सभी स्थानिय निवासी, बीएमएमयू के स्टाफ बीपीओ-ईपी, डीईओ, सीसी, एफटीसी, एलएचसीआरपी, एवं कैडर एमसीएम बीरेंद्र कोरवा, जेंडर सीआरपी, एडब्ल्यू, आईएफसी समन्वयक, आईएफसी मास्टर ट्रेनर व जेआरपी हाथ में कुदाल झाड़ू लेकर शामिल थे ।उन्होंने अपने महत्वपूर्ण श्रमदान से ना सिर्फ ग्राम की सफाई की बल्की ग्रामीनो को स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित करते हुए उचित मार्गदर्शन भी दिया। कार्यक्रम के समापन से पूर्व बच्चो में बिस्किट बांटकर उनको प्रोत्साहीत भी किया गया।
341 total views, 1 views today