आजसू पार्टी गढवा जिला का मिलन समारोह उमंग वाटिका मे सम्पन्न हुआ। आजसू पार्टी जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा के अध्यक्षता में मिलन समारोह मे सैकडो लोग शामिल हुए। जिला अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन मे कहा कि गढवा जिला के जिस रफ्तार से हमारी पार्टी के साथ लोगों का जुडाव हो रहा है निश्चित रूप से 2024 बिधान सभा हमारा होगा। छल फरेब झुठ और लुट कि हेमंत सोरेन सरकार अन्तिम सांस गिन रही हैं।
केन्द्रीय सचिव इम्तियाज अहमद नजमी ने कहा कि झारखंडी जनता के अरमानों को कुचलने वाली युपीए सरकार केवल और केवल झारखण्ड को लुटा और ठगने का काम किया है। शंकर बिश्वकर्मा केन्द्रीय सचिव ने कहा कि तेजी से जनता का जुडाव जनता-जनार्दन का साबित करता है। सत्ता अब आजसू पार्टी के पक्ष मे आने वाली है।मिलन समारोह में दर्जनों नेताओं ने सम्बोधित किया। डा0 अफजल अंसारी दशरथ चौधरी संतोष केशरी आशिष जयसवाल आदि मुख्य थे। आजसू पार्टी मिलन समारोह में शामिल होने वाले मुख्य रूप से समाजिक कार्यकर्ता डा0 सईद हसन,मोहम्मद गयासुद्दीन अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मोहम्मद सोहेल, डॉक्टर शमीम अंसारी, मोहन सोनी, कैलाश यादव, दीपक यादव, कमलेश कुमार, हमीद हसन, मोनू कुमार शामिल है।
70 total views, 2 views today