अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट- रमना अंचल के प्रधान सहायक आनंद खलकों का निधन शनिवार के अहले सुबह रांची के एक निजी अस्पताल मे इलाज के दौरान हो गई।23 मई को आनंद रमना अंचल आने के दौरान सड़क दुर्घटना मे घायल हो गए थे।आनंद खलकों के निधन के सूचना से अंचल और प्रखंड के अधिकारी व कर्मी मर्माहत है।शनिवार को प्रमुख करुणा सोनी के नेतृत्व मे प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि देेते हुए आत्मा के शांति के लिए लोगों ने मौन रखा।इस मौके पर सीओ सतीश कुमार सिन्हा ने कहा कि आनंद काफी सुलझे हुए व्यक्ति थे तथा जिम्मेवारियों को लेकर हमेशा गंभीर रहने वाले आनंद की भरपाई करना संभव प्रतित नही हो रहा है।इस अवसर पर सीआई राजकुमार सिंह,दिवाकर सिंह,सीताराम बढाईक,रामानुज शुक्ल,अशोक राम,आलोक कुमार,जितेद्र कुमार,सत्येद्र रवि,अनुज कुमार,अश्लेश तवारी सहीत प्रखंड सह अंचल के कर्मी मौजूद थे
160 total views, 2 views today