
केतार (गढ़वा)- माँ चतुर्भुजी मंदिर के समीप पण्डितपुरा गांव में केतार मुखिया प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को 15वे वित्त मद से दो लाख उनचास हजार रुपये की लागत से पीसीसी पथ का आधारशिला रखी।सर्वप्रथम माँ चतुर्भुजी की पूजा अर्चना के पाश्चत पण्डितपुरा गांव के बुजुर्गों के हाथों से नारियल तोड़ कर कार्यक्रम की सुरुआत कराया। इस मौके पर मुखिया प्रमोद कुमार ने कहा कि विगत एक दशक पूर्व से पण्डितपुरा गांव के ग्रामीणों द्वारा सड़क की मांग की जा रही थी। जो माँ चतुर्भुजी मंदिर के समीप होने से यह पीसीसी पथ महत्वपूर्ण भी था। जो इस पण्डितपुरा गांव के लोगो को वर्षात के दिनों में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था।अब पीसीसी पथ बनने से गाँव के लोगो को राहत मिलेगी। इस गांव के लोग सीधे मंदिर मुख्य सड़क तक पहुँच सके। इस मौके पर उपमुखिया संजय पाल,वार्ड सदस्य रंभा देवी, शिवदत्त मेहता,उपेंद्र बैठा ,कामेश्वर साह, सोमनाथ महतो, राजेश्वर साह,नरेश साह, विरेन्द्र मेहता, आदित्य मेहता,रामाश्रय मेहता,सनेश मेहता, अम्बिका मेहता, श्याम सुंदर प्रसाद,दिलीप बैठा, उपेन्द्र बैठा,अरबिंद बैठा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

