
केतार प्रखंड अंतर्गत बलीगढ़ पंचायत मुखिया ललिता कुमारी ने सोमवार को ग्राम खोन्हर के करीयई बाबा के धाम के समीप 15वें वित्त से 85 हजार के लागत से चबूतरा का आधारशिला रखा। सर्वप्रथम मुखिया ललिता कुमारी ने गांव के बैगा से करियई बाबा का पूजा अर्चना करवाया। उसके पश्चात वार्ड सदस्य एवं गांव के बुजुर्ग से नारियल फोड़ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।उसके बाद मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता ने गांव के सम्मानित गार्जियन को फूल माला पहना कर सम्मानित किया। वहीं मुखिया ललिता कुमारी ने कहा कि बलीगढ़ पंचायत की सम्मानित जनता ने मेरे पति मनोरंजन प्रसाद गुप्ता एवं मुझ पर विश्वास करके मुखिया बनाया है ,जो मैं लोगों के विश्वास पर खड़ा उतारने का काम करूंगी। वहीं मुखिया प्रतिनिधि मनोरंजन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि चुनावी दौर में ही लोगों के द्वारा करियई बाबा के पास चबूतरा का मांग किया था, जो आज हमने ग्राम खोन्हर के करियइ बाबा के पास चबूतरा निर्माण का आधारशिला रख कर लोगों का मांग को पूरा किया। मौके पर 20 सूत्री सदस्य छोटन कुमार सिंह, समाजसेवी रमेश राम, सुशील यादव, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, रवि शंकर गुप्ता, सत्येंद्र शाह, सिकेन्दर शाह, बालेश्वर साह, लालू साह,आशीष गुप्ता, रोशन गुप्ता, योगेंद्र साव, नन्हइ साह सहित काफी ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

