प्रतिभाओ को निखारने के लिए समर कैंप का आयोजन- आक्सफोर्ड, गढ़वा
दिनांक 17 मार्च 23 को ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में समर कैंप का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि माननीय संतोष कुमार पुलिस उपाधीक्षक गढ़वा को गुलदस्ता और शाल देकर सम्मानित किया गया।
उसके बाद मुख्य अतिथि और ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनूप सोनी सेक्रेटरी आलोक सोनी ,आकाश सोनी तथा धीरज राज मिडिया प्रभारी नुर आलम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये ।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन कविता चौधरी एवं अमित सोनी के द्वारा किया गया कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि ने बच्चों के उत्साह को बढ़ाते हुए कहा , गढ़वा जैसे शहर में इस तरह का समर कैंप का आयोजन पहली बार किया गया हैं।,जिसमें बच्चों की प्रतिभा को निखर कर सामने लाने का प्रयास और साथ ही बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक सिद्ध होगा, तीरंदाजी एवं एयर राइफल शूटिंग की शुरूआत स्वयं मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया। उसके पश्चात कक्षा 4 से 7 तक के बच्चों ने सभी कार्यक्रमों में एक-एक कर अपनी सहभागिता को दिखाया और छोटे बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट तथा डांस कराया गया जिसमें सभी बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया ।
इस समर कैंप में आने वाले १० दिनों मे अलग अलग कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो को नई नई चीजें सिखाई जाएंगी। जिन जिसमें हॉर्स राइडिंग, तीरंदाजी, एयर राइफल शूटिंग ,ताइक्वांडो योगा ,डांस ,कोडिंग ,आर्ट एंड क्राफ्ट, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, थंब पेंटिंग, इत्यादि का आयोजन किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मिडिया बधु के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक सुमित सर, अमित सर ,कविता चौधरी ,नेहा प्रीति लकड़ा, ममता टोपनो, अलका लकड़ा, सत्य प्रकाश वर्णवाल, सूरज ठाकुर , रागिनी कुमारी, प्रियंका पांडे ,अंजली कुमारी, आलोक कुमार, सोनी कुमारी ,रेशमी सिन्हा, सुतापा सेन तथा नीरज कुमार गिरी ने सहयोग दिये।
Read Time:3 Minute, 0 Second
