हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरबंधा गांव निवासी रमेश चौधरी ने नगर पंचायत मझिआंव ऑफिस का चक्कर काटते काटते लभगग दो साल बिता दिए।
आइए पूरी कहानी जानते हैं कि आखिरकार उनके साथ क्या हुआ,हुआ यूं कि लगभग दो साल पहले रमेश चौधरी की पत्नी सुनीता देवी के नाम से पी एम आवास आया हुआ था। लेकिन कुछ विचौलिया के माध्यम से वही पी एम आवास वहीं के जवाहीर चौधरी की पत्नी सुनीता देवी के नाम से वह पी एम आवास बना दिया गया। रमेश चौधरी ने बताया कि जैसे हमें पता चला कि मेरी पत्नी का आया हुआ पी एम आवास कोई और बना लिया तो हमने नगर पंचायत में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई। यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले हमने सूचना अधिकारी
अधिनियम 2005 के तहत हमने सूचना भी माग किया है। परन्तु वहीं के पदाधिकारियों के द्वारा आज तक टाल मटोल किया जा रहा है। वही पर नगर पंचायत पदाधिकारियों के द्वारा कहा गया की सुनिता देवी पति जोवाहिर चौधरी के नाम से PM अवास आता है तो वहीं PMअवास आपको दे दिया जाएगा।
। मैं मजबूर और बेबस होकर इस चैनल का सहारा लिया ताकि इस चैनल के माध्यम से हमें न्याय मिले।और वैसे भ्रष्ट अधिकारी के ऊपर सरकार कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करे।