खरौंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
*
खरौंधी : प्रखंड के चंदनी पंचायत टोला कुशवादामर में छः माह से चपाकल खराब है जिसको लेकर ग्रामीण काफी परेशान हैं। आसपास के ग्रामीणों ने बताया की हम लोग कई बार यहां के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को इसके बारे में सूचना दिया है लेकिन अभी तक किसी के द्वारा चापाकल का मरम्मती नहीं कराया गया है,जो की यह चपाकल प्रखंड कर्यालय के बगल में है साथ ही ग्रामीणों ने बताया की हमलोग का आसपास में चपाकल नहीं होने के वजह से लगभग 20 घरों में इस चिलचिलाती धुप में 1 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है अगर हमलोगों का इसी चपाकल का मरम्मत या जल मीनार का व्यवस्था करा दिया जाए तो हमलोग को इतना कठिनाई नहीं होती ,
आगे आपको बताते चलें की
प्रखंड में इसी प्रकार से कई पंचायतों में जल की समस्या बहुत ही गंभीर दिन प्रतिदिन होते जा रहे हैं चापाकल खराब होने के बावजूद भी विभाग के द्वारा मरम्मत नहीं कराया जाता है इस मौके पर ग्रामीण सुनील राम, मुरली दास, सुरेंद्र राम, चंद्रिका राम, अमरावती देवी,मीना देवी, प्रभा देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे। l
708 total views, 1 views today