अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट- रमना थाना क्षेत्र के टंडवा निवासी मृतका साहिदा बीबी हत्याकांड में मृतका के भाई गढ़वा के चिरौंजिया निवासी नौशाद अली ने साहिदा को हमेशा प्रताड़ीत करने तथा हत्या करने का मामला रमना थाना मे दर्ज कराया है।इधर रमना थाना पुलिस ने हत्या सहीत कई धाराओं मे सात लोगों पर मामला दर्ज कर अनुसंधान तेज कर दिया है।नौशाद ने कार्रवाई के लिए रमना थाना मे दिए आवेदन में कहा है कि साहिदा की शादी दस वर्ष पुर्व जैनूल अंसारी के साथ किया गया था। शादी के कुछ दिनों तक सब अच्छा चल रहा था लेकिन इसके बाद स्वजनों के द्वारा लगातार प्रताड़ीत किया जाने लगा।कई बार हमलोगों ने चिरौजिया से जाकर टंडवा मे पंचायती भी किया है।नौशाद ने बताया कि अंदेशा है कि साहिदा के स्वजनों ने ही हत्या किया है।नौशाद के आवेदन पर रमना थाना पुलिस ने अब्बदुल अजीज अंसारी,मोहम्मद अली अंसारी,इमत्याज अंसारी,मजिद अंसारी,नाजमा बीबी,ताहीर अंसारी तथा लैलून बीबी पर मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान तेज कर दिया है।
874 total views, 1 views today