सोशल इनोवेशन ग्रुप के द्वारा संचालित गुरुकुलम का एक और शाखा कांडी प्रखंड के डुमरसोता ग्राम में संस्था के वरीय सदस्य अजीत कुमार के सहयोग से शुभारंभ किया गया।संस्था के बारे में और गुरुकुलम के बारे में उपाध्यक्ष सुबोधकांत पाठक ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं सभी अभीभावकों को संबोधित करते हुए कहा की हमारी संस्था पिछले नौ वर्षों से लगातार गढ़वा- पलामू जिलों में विभिन्न माध्यमों से समाज को सशक्त कर रहा है। हमारे संस्था का शुरुआत भवनाथपुर से शुरू हो कर गढ़वा पलामू धनबाद बोकारो रांची समेत कुल झारखंड के पांच जिलों में कार्य कर रहा है। आज के दो वर्ष पहले इसी कड़ी में भवनाथपुर – कैलान मार्ग स्थित शिवा ढोह्आ मंदिर में गुरुकुलम की स्थापना किया गया जिसके बाद देखते देखते हमारे गुरुकुलम से 70 से 80 बच्चे जुड़ कर पढ़ाई कर रहे हैं। अब धीरे धीरे हम जरूरत के हिसाब से जिले के विभिन्न पंचायत और इसके साथ ही झारखंड के अन्य जिलों में भी गुरुकुलम की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसके लिए आप सबों का सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत होगी।मौके पर गांव के अभिभावक डाॅ संतोष कुमार मेहता ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की इस संस्था के सोच को मैं सलाम करता हूॅं आने वाले समय में गुरुकुलम जरूरतमंद बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो सकता है , कुछ वर्षों पहले हमने भी ऐसा मुहिम का शुरुआत किया था लेकिन किसी कारणवश हमें उसे कुछ दिनों बाद बंद करना पड़ा अब आप सबों के माध्यम से मुझे भी मौका मिलेगा फिर से ऐसे नेक कार्य से जुड़ने का। कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों को संस्था के सदस्यों द्वारा पाठ्य सामग्री एवं नास्ता दिया गया। मौके पर गुरुकुलम के संस्थापक कोषाध्यक्ष श्री ब्रजेश जी पांडेय , सतीश कुमार, रौशन राणा,वार्ड सदस्य रविन्द्र मेहता,नितिश कुमार,छठू मेहता,विजय कुमार, अशोक मेहता रंजीत कुमार,प्रयाग मेहता एवं लगभग एक सौ विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे
212 total views, 1 views today