0 0
Share
Read Time:3 Minute, 31 Second

मझिआंव से अमित कुमार की रिपोर्ट

सीओ पर ग्रामीणों ने बोला हमला ……
बाल-बाल बचे सीओ……. लेकिन दो निजी चालक गंभीर रूप से हुए घायल ….गढ़वा अस्पताल रेफर।


अवैध बालू उत्खनन रोकने को लेकर सीओ ने थाना को सूचना दिए बिना की बालू घाटों पर छापामारी ।


मंझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ी खाड़ गांव में शनिवार को सुबह करीब 4:00 बजे अवैध रूप से बालू उठाव की छापामारी करने सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता बिना थाना के सूचना दिए पहुंच गए जहां बांकी नदी से भीस लेकर जा रहे ट्रैक्टर का पीछा सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने किया तो आनन फानन में ट्रैक्टर चालक द्वारा भिस को पीसीसी रोड पर गिरा कर फरार होने लगा तथा सीओ के द्वारा पीछा करते हुए उत्तर वारा टोला बूढ़ीखाड़ तक चले गए । इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उनपर हमला बोल दिया। इधर ग्रामीणों ने बताया कि बाकी नदी में बालु अनवरत रूप से अबैध बालु ढ़ुलाई में कई ट्रैक्टर लगा हुआ था उसे नही पकड़कर सीओ ने भीस लदा हुआ ट्रैक्टर को पीछा किया, ऐसा होते देख ग्रामीणों ने उग्र रूप धारण कर लिया एवं अक्रोसित भीड़ ने सीओ पर यह कहते हुए हमला बोल दिया कि बालु वाले को क्यों नहीं पकड़े भीस वाले ट्रैक्टर को क्यों पकड़ा जा रहा है । बाल-बाल बचे लेकिन प्रखंड क्षेत्र के पूरहे गांव से दो चालक मुरारी ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र आशीष ठाकुर एवं रवि रंजन ठाकुर के 25 वर्षीय पुत्र रितेश ठाकुर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सीओ ने चार नामजद एवं 30 -40 अज्ञात लोगों पर कराई प्राथमिकी दर्ज: सीओ राम जी प्रसाद गुप्ता के द्वारा इस मामले में मझिआंव थाना में बूढ़ी खाड़ गांव निवासी परशु यादव के पुत्र बब्बन यादव( लगभग 32 वर्ष) सहित 4 नामजद तथा 30- 40 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने बताया कि सीओ के द्वारा कराया गया केस कांड संख्या 69/23, एवं धारा: 341, 323, 307 ,353 ,379, 34 भादवी एवं 54 (1) , जेएमएमसी ए रूल 2017 एवं 21 एमएम (डीआर) एक्ट 1957 के तहत मामला दर्ज कर ली गई है। एवं मौके से गिरफ्तार हुए बबन यादव को गढ़वा जेल भेज दिया गया।
इधर इस संबंध में थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो ने कहा कि छापामारी के दौरान अंचल पदाधिकारी के द्वारा हमें सूचना नहीं दी गई थी।

 833 total views,  1 views today

About Post Author

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

By

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *