
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा(गढ़वा):- 21 जून दिन बुधवार को सुबह 7 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुरा में आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकरी डॉ. पंकज कुमार के नेतृत्व में योग दिवस बहुत ही सुसज्जित तरीके से मनाया गया। वहीं योग दिवस को सफल बनाने हेतु योग शिक्षक अर्जुन चौधरी तथा संतोष कुमार गुप्ता ने ग्रीवा चालन, स्कंध संचालन, घुटना संचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, भद्रासन, भुंजासन जैसे कई योग लोगों के साथ किया एवं योग के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारी भी लोगों के बिच दिया।
वहीं योग दिवस को लेकर मुख्य अतिथि के रुप में आए बिशुनपुरा थाना प्रभारी बुधराम सामद ने बताया की यह योग केवल एक दिन करने केलिए नहीं है अगर इसे हमसब नियमित रूप से करें तो योग ही ऐसा चीज़ है जो हमे कई बीमारियों से बचाता है और हमें स्वस्थ रहने में मदद भी करता है।
वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुरा के आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य चिकित्सा पदाधिकरी डॉ. पंकज कुमार ने बताया की हमलोगों को आज के इस खाद्य और दावा बीमारी के युग में अगर हम योग अपनाते हैं तो हम जरूर निरोग रह सकते हैं।
वहीं इस योग के आयोजन में बिशुनपुरा प्रखंड के कई हिस्सों से आए ग्रामीण महिला एवं पुरूष सहित बच्चों ने भाग लिया। साथ ही सबने यह भी कहा की अगर मुझे स्वस्थ रहना है तो हम योग जरूर अपनाएंगे और इसे नियमित रूप से प्रतिदिन करेंगे।
वहीं योग दिवस के आयोजन में बिशुनपुरा के कई हिस्सों से आए स्वास्थ्य सहिया, एएनएम, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, बिशुनपुरा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, शिक्षक अशोक कुमार मेहता, शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता, छुनू ठाकुर, संतोष ठाकुर, यशविंद्र कुमार, सोनू कुमार, रंजय शर्मा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।