Read Time:1 Minute, 4 Second
![](https://garhwadrishti.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230624-WA0036.jpg)
केतार प्रखंड क्षेत्र के परसोडीह ग्राम स्थित + 2 उच्च विद्यालय परसोडीह में इंटरमीडिएट में छात्र-छात्राओं का नामांकन प्रारंभ हो गया है. इसकी जानकारी देते हुये प्राचार्य दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जमा दो उच्च विद्यालय परसोडीह में फिलहाल आर्टस एवं साइंस के छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को मैट्रिक की पूरी कागजात, आधार एवं पासबुक लाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि जमा 2 उच्च विद्यालय परसोडीह से इस बार इंटरमीडिएट की परीक्षा में आर्टस के 138 तथा साइंस के 8 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये।
![](https://garhwadrishti.in/wp-content/uploads/2023/06/IMG-20230624-WA0035.jpg)
1,102 total views, 1 views today