केतार मुखिया प्रमोद कुमार ने उपविकास आयुक्त गढ़वा राजेश कुमार राय को आवेदन देकर केतार पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराकर मांग की है। आवेदन में उलेख किया है कि केतार बाजार मे जलजमाव होने से लोगो को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है । राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है इसको लेकर कर्पूरी गेट से राजकीय मध्य विद्यालय एवं रामबिलास विश्वकर्मा के घर से पण्डा नदी तक नाला निमार्ण कराने की मांग की है।साथ ही केतार पंचायत में पेयजल के लिए चापाकल का अधिष्ठापन,नावाडीह में पण्डा नदी किनारे गार्डवाल का निर्माण,केतार बाजार एवं कर्पूरी गेट के समीप हाई मास्क लाइट की अधिष्ठापन, पण्डा नदी में जल स्तर को बनाये रखने के लिए बियर स्किम का निर्माण, पंचायत सचिवालय के समीप निर्मित गोदाम का जीर्णोद्धार,सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर की पदस्थापना,पंचायत सचिव की पदस्थापना, किसानों के द्वारा 2018 -19-20 का फसल बीमा का भुगतान, पशुपालको को पशु निर्माण हेतु स्वीकृति दिलाने की मांग की है।
747 total views, 1 views today