विशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
पंचायत समिति सदस्य शांति देवी ने विधायक भानु प्रताप शाही को विशुनपुरा पंचायत के कुछ विशेष समस्याओं के तरफ ध्यान आकृष्ट कराते हुए मांग पत्र सौंपा। शांति देवी ने मांग पत्र में ग्राम बिशुनपुरा ग्रामीण बैंक के सामने से अनुसूचित जाति टोला होते हुए बाकी नदी तक पीसीसी पथ निर्माण, ग्राम बिशुनपुरा टोला कर्चा शशि भंडारी के घर से रामाधार रजवार के घर होते हुए कर्चा प्राथमिक स्कूल तक पीसीसी पथ निर्माण, कर्चा जरही पुल से नसमुद्दीन अंसारी के घर होते हुए उदय प्रसाद गुप्ता के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, ग्राम बिशुनपुरा में संध्या मोड़ पीडब्ल्यूडी रोड से बनवारी रजवार के घर होते हुए राजदेव रजवार के घर तक पीसीसी पथ निर्माण, पतागड़ा कला में मेन रोड भीम कांदू के घर से विजय सोनी के घर होते हुए अनुसूचित टोला अंबेडकरनगर प्राथमिक स्कूल तक पीसीसी पथ निर्माण, पंचायत बिशुनपुरा के चिरैयाटांड़ टोला में विद्युतीकरण निर्माण कार्य हेतु मांग किया गया। पंचायत समिति सदस्य शांति देवी ने क्षेत्रीय विधायक भानु प्रताप शाही से प्राथमिकता के आधार पर उपर्युक्त वर्णित कार्यों को तत्काल विशेष केंद्रीय सहायता/जिला अनवद्ध निधि से कार्यान्वित कराने हेतु अनुशंसा करने की मांग की। मौके पर बिशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार यादव, पंचायत समिति प्रतिनिधि भुवनेश्वर राम, छोटू राम, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता इत्यादि उपस्थित थे।
800 total views, 1 views today