खरौंंधी प्रखंड से चंदेश कुमार पटेल की रिपोर्ट
खरौंधी: जल संरक्षण को लेकर कुपा पंचायत सचिवालय में मुखिया प्रमोद राम की उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया प्रमोद राम ने कहा की आज जल संकट से पुरे देश परेशान हैं, इसका मुख्य कारण है पेड़ पौधा को नहीं लगाना । आज लोग पेड़ पौधा को अंधाधून कटाई कर रहे हैं। जिससे पर्यावरण पर इसका बुरा असर पड़ने के कारण जल स्रोत समाप्त हो रहा है।आज अगर हम सभी लोग संकल्प लेकर पांच पांच पौधा लगाएंगे तो हमारा पर्यावरण शुद्ध होगा एवं जल संकट को दूर किया जा सकता है।
वही उपमुखिया सूर्यदेव चौधरी ने कहा कि सुखाड जैसी संकट की स्थिति पेड़ पौधों को नहीं रहने के कारण उत्पन्न हो रही है। अगर हम सभी संकल्प लेले कि हम सभी को कम से कम प्रत्येक साल पांच- पांच पौधा लगाएं । तो पर्यावरण शुद्ध होगा एवं समय पर बारिश होगी एवं सुखाड़ जैसी संकट स्थिति उत्पन्न नहीं होगी । आज जल संकट पूरे विश्व पर छाया हुआ है ।
वही इस मौके पर रोजगार सेवक गुलाब पासवान,मनोज चौधरी,धनवंत गुप्ता,मनोज चौधरी, अजित पासवान, शंकर प्रसाद गुप्ता,वार्ड सदस्य प्रविंद कुमार गुप्ता सहित सभी वार्डय सदस्य एवं ग्रामीण जानता उपस्थित थे।
921 total views, 2 views today