नवनीत कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा। स्माइल फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित ऑन व्हीलस मोबाइल हेल्थ केयर प्रोगाम के तहत जिले भर में लोगों को मोबाइल चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। गढ़वा विधायक झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर शुक्रवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मंत्री श्री ठाकुर इस मोबाइल हेल्थ यूनिट को प्रातः 10ः30 बजे सदर अस्पताल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह मोबाइल हेल्थ यूनिट जिले के गांव-गांव में लोगों के घर तक पहुंचकर बच्चों एवं पूरे परिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायेगी।
जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि कंचन साहू ने बताया की मोबाइल हेल्थ केयर के माध्यम से गुणवतापूर्ण प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा लोगों के घर तक पहुंचाया जाएगा। एमएसडी फार्मास्युटिकल,झारखंड सरकार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से मोबाइल हेल्थ केयर प्रोगाम स्माइल ऑन व्हीलस के माध्यम से झारखंड के गढ़वा सहित पांच जिलों के चिन्हित गांव में वंचित आबादी के प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल की जरूरतों को उनके घर के दरवाजे तक जाकर पूरा करेगी।
475 total views, 1 views today