Read Time:1 Minute, 14 Second
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मेराल थाना प्रभारी नितीश कुमार ने दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत गढ़वा जेल भेज दिया है। वहीं पर उन्होंने बताया कि माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वांरट CE-2336/18 के वारंटी मानिकचन्द साव पिता- स्व०-विश्वनाथ साव ग्राम- बसरिया , थाना- मेराल , जिला- गढ़वा एवं
वांरट C-254/08 के वारंटी – असपतिया देवी पति- महेंद्र मुसहर ग्राम-खोलरा, थाना- मेराल, जिला- गढ़वा दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अनुमण्डल न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में उपस्थापन उपरांत न्यायिक हिरासत गढ़वा भेज दिया गया। वहीं पूछे जाने पर उन्होंने यह भी बताया कि जितने भी फरार वारंटी हैं उन्हें भी गिरफ्तार कर गढ़वा जेल भेज दिया जायेगा।
161 total views, 2 views today