शिव कुमार की रिपोर्ट
भवनाथपुर: भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी को वन विभाग से संबंधित शिकायत भवनाथपुर क्षेत्र के समाजसेवी राजमोहन यादव ने जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा को आवेदन देकर वन क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न समस्याओं से अवगत करा कर विभाग द्वारा अनुपालन कराने की मांग की है। राजमोहन ने उल्लेख किया है कि भवनाथपुर वन परिसर की भूमि प्लॉट संख्या 3 एवं रोहिनियाँ के उपस्वास्थ्य केंद्र के आस पास के भूमि प्लॉट 278 की वन विभाग द्वारा सीमांकन करा कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। अवैध वनो के कटाई के रोक के लिए सभी राजस्व गांव का वन सुरक्षा समिति का पुनर्गठन किया कराया जाए। सभी मुख्य पथ के दोनों किनारें एवं सार्वजनिक स्थानों पर बृक्षा रोपण कराया जाए। कैलान दक्षणी के फॉरेस्ट गार्ड द्वारा किया जा रहे अवैध उगाही के रोक के लिए नये गार्ड का प्रतिनियुक्ति किराया जाए। समाजसेवी द्वारा प्राप्त मांग पत्र के आलोक भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ शर्मा रंजनी ने समाहरणालय परिसर प्रशिक्षण भवन के मीटिंग हॉल में आयोजित वन एवं पर्यावरण समिति की बैठक में उक्त मांग पर करवाई करने की प्रस्ताव रखी। जिसके आलोक में गढ़वा उत्तरी वन प्रमंडल पदाधिकारी को सर्वसम्मति से उक्त प्रस्ताव को पारित करते हुए जिला परिषद सदस्य शर्मा रजनी एवं वन एवं पर्यावरण समिति के सभापति श्रीमती अर्चना प्रकाश के संयुक्त हस्ताक्षर से नियमानुसार कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है।
315 total views, 1 views today