भवनाथपुर:
भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर ने झारखण्ड के मुख्य सचिव को पत्र लिख कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में स्थाई चिकित्सा पदाधिकारी का पदस्थापन कराने की मांग की है। पत्र में पंचायत समिति सदस्य चन्दन कुमार ठाकुर ने लिखा है कि लगभग पांच वर्ष से दूसरे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक को प्रभार दे कर किसी तरह तीन प्रखण्ड केतार, खरोंधी , भवनाथपुर प्रखण्ड के जनता के इलाज के लिए एक मात्र भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन कराया जा रहा था। दिनांक 31/7/2023 को हुए पदस्थापन एवं स्थानांतरण में भी भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपेक्षित किया गया है। पंचायत समिति सदस्य चन्दन ने तीनों प्रखण्ड के लाखों जनता के स्वास्थ सुविधा को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भवनाथपुर में स्थाई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जल्द करवाने की मांग की है।