शादी से 5 दिन पहले उठी CRPF जवान की अर्थी, 10 साल से था प्रेम संबंध 24 फ़रवरी को होने वाली थी शादी, एक दुसरे के साथ रहने का दिया था वादा, आंखों में आसूं भरे दुल्हन बोली..अच्छी जिंदगी देने का किया था वादा, दिखाए थें कई सपने लेकिन उसने मुझे अपने साथ लिए बगैर अकेला चला गया। छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत सड़क हादसे में हो गई. जवान विजय मरपल्ली की उम्र 25 वर्ष थी. आगामी 24 फरवरी को उसकी शादी बीजापुर में ही होने वाली थी. शादी से पांच दिन पहले बीते 19 फरवरी को विजय मरपल्ली का निधन हो गया. 17 फरवरी को एक सड़क दुर्घटना में वो घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
जवान 3 फरवरी से छुट्टी पर था. इस दौरान वे अपनी शादी का कार्ड व रिश्तेदारों को कपड़े बांट रहे थे. बीते 17 फरवरी को वे शादी का कार्ड बांटने व करीबी रिश्तेदारों को कपड़े देने गये थे. यहां से लौटते वक्त उनकी बाइक अनियंत्रित होकर नेशनल हाईवे पर गिरी.
घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है. दूल्हे के परिवार के साथ ही होने वाली दुल्हन के गांव में भी शोक की लहर है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
Read Time:1 Minute, 42 Second