अनूमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट -रमना थाना क्षेत्र झुरहा-मंझिगांवा में सोमवार को दो पक्षों के बीच हुए भूमि विवाद में एक पक्ष के अमलेश कुमार व श्रवण कुमार घायल हो गए है।घायल श्रवण को बेहतर इलाज के लिए गढ़वा स्थित सदर अस्पताल भेज दिया गया है जबकि अमलेश का इलाज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रमना में किया गया।घायल पक्ष ने रमना थाना पुलिस को आवेदन देकर पप्पु मेहता,सुखलाल मेहता,राम विचार मेहता सहीत आधा दर्जन लोगों पर कार्रवाई की मांग किया है।रमना थाना पुलिस को दिए आवेदन मे कहा है कि मारपीट के घटना में शामिल लोग हमारे जमीन को अपना कह कर जबरन ट्रैक्टर से खेत जुताई कर रहें थे।रोकने पर ट्रैक्टर से ध्क्का देकर गिराकर हारवे हथियार के साथ मारपीट करने लगें।लोगों के बीच बचाव के बाद जान बचा।जानकार लोगों का कहना है कि हाल सर्वे में भूमि को लेकर व्यापक विसंगती है।जिसकों लेकर प्रत्येक दिन मारपीट की घटना घट रही है।अगर समय रहते प्रशासन और सरकार भूमि के हाल सर्वे की विसंगतियों को सुधार नही करती है तो मारपीट की घटना खुनी संघर्ष में तब्दील होने की संभावनाओं से इंकार नही किया जा सकता है।
