जदयू के गढ़वा जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश उर्फ बबलू ने चैतन्य बघेल से की औपचारिक मुलाकात
बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
जदयू के गढ़वा जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश उर्फ बबलू ने छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के सुपुत्र चैतन्य बघेल से उनके भिलाई स्थित चरौदा आवास पर मुलाकात करते हुए बाबा श्री बंशीधर का तस्वीर भेंट किया।
रवि प्रकाश उर्फ बबलू ने बताया कि चैतन्य बघेल से औपचारिक मुलाकात हुई तथा बाबा श्री बंशीधर के दरबार में आने का निमंत्रण दिया। इस पर चैतन्य बघेल ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए बहुत जल्द बाबा श्री बंशीधर का दर्शन करने आएंगे। रवि प्रकाश उर्फ बबलू ने अपने क्षेत्र की समस्या को भी उनको अवगत कराएं। उन्होंने बताया कि गढ़वा जिला बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। आज गढ़वा जिला से प्रतिदिन मजदूरों का प्लान बड़े पैमाने पर हो रहा है। उन्होंने बताया कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र खनिज संपदा होते हुए भी यहां पर किसी प्रकार की कल- कारखाने स्थापित नहीं है। जिससे मजदूरों को 2 जून के भोजन के लिए दूसरे प्रदेश में पलायन करना पड़ता है। मुलाकात के दौरान भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बारे में विस्तृत चर्चा किया।
Read Time:1 Minute, 53 Second
