पलामू जिला ब्यूरो चीफ लवकुश कुमार सिंह की रिपोर्ट
पांडू :प्रखंड के मुख्य पथ रातनाग देवी धाम होते हुए हाई स्कूल बस्ती तक पथ निर्माण का 1 करोड़ 41 लाख के लागत से रोड का शिल्यानस पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं वर्तमान विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के कर कमलों द्वारा किया गया
इस अवसर पर हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे रोड बनने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल देखा गया श्री चंद्रवंशी ने कहा की विकास के मामले में हम कोई कमी नहीं छोड़ेंगे रोड बनते समय आप लोग अपने सामने खड़ा होकर रोड का निर्माण करवाएं यह ना हो कि संवेदक गलत तरीके से रोड बनाकर चला जाए और दोष आप लोग हमारे ऊपर दें यह जिम्मेवारी यहां की ग्रामीण जनता की है कि रोड सही सलामत बनवाएं
हम आपका कोई काम विकास के मामले में नहीं छोड़ेंगे श्री चंद्रवंशी ने कहा आप लोग किसी गलत आदमी के बहकावे में आकर गलत निर्णय ले लेते हैं। हम जो विश्रामपुर विधानसभा में कार्य किए हैं वह आप लोगों के सामने है
इस मौके पर विधायक जिला प्रतिनिधि रामचंद्र यादव ,मंडल अध्यक्ष प्रेमसागर सिंह, महामंत्री मनोरंजन गुप्ता सहित हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता एवं भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता इस मौके पर उपस्थित थे।
154 total views, 2 views today