बिशुनपुरा संवाददाता सुनील कुमार की रिपोर्ट
बिशुनपुरा (गढ़वा): प्रखंड में जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा लाभुकों को दो माह का पर्ची निकालकर एक माह का राशन देने पर पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी बलराम पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीण ने मंगलवार को अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुश्री निधि रजवार को आवेदन दिया। आवेदन में उल्लेख किया गया है कि बिशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत सभी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा लभुक को अगस्त एवं सितंबर माह का अंगूठा लगाकर एक माह का राशन दिया गया है। जिससे सैकड़ो लाभुक छुब्ध होकर प्रखंड मुख्यालय पर संवैधानिक तरीके से प्रदर्शन कर, कटौती किए गए राशन की मांग की।
आवेदन में उल्लेख किया गया है कि इसके पूर्व में भी 18/9/2023 को अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को लाभुकों के द्वारा आवेदन दिया गया था, लेकिन अभी तक नहीं दो माह का राशन मिल सका नहीं कोई जन वितरण प्रणाली दुकानदारों पर किसी तरह का कोई ठोस कदम उठाया गया। लाभुकों ने बताया कि क्षेत्र में सूखा पड़ने के कारण भुखमरी की स्थिति बनी हुई है लोग पलायन के लिए मजबूर हैं। सैकड़ो लाभुक ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से आग्रह किया है कि कोई ठोस कदम उठाते हुए हम लोगों को दोनों माह का राशन दिलाने की कोशिश की जाए ताकि भुखमरी से निजात मिल सके।
वही इस दौरान ग्रामीणों ने राशन वितरण सुनिश्चित करने को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी निधि रविवार को मांग पत्र सौपा है।
वही ग्रामीणों को शांत करते हुए आपूर्ति पदाधिकारी सुश्री निधि रजवार ने कहा कि जांच कर 15 दिनों के अंदर राशन वितरण करवाई जाएगी।
मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप देव, समाजसेवी लतीफ अंसारी, पूर्व जिला परिषद सदस्य एनुअल अंसारी, अमहर पंचायत समिति सदस्य भरदुल चंद्रवंशी, गोपाल राम, नरेश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, फेकू साह, मुखदेव राम, कमरुद्दीन अंसारी, कामेश्वर मेहता, चंदेश्वर मेहता, अकलीम अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, सत्येंद्र प्रसाद, रामप्रवेश साव, ललन गुप्ता, अनिल रजवार, अजय चंद्रवंशी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। मेहता, चंदेश्वर मेहता, अकलीम अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, सत्येंद्र प्रसाद, रामप्रवेश साव, ललन गुप्ता, अनिल रजवार, अजय चंद्रवंशी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
439 total views, 1 views today