नवनीत कुमार की रिपोर्ट जायन्ट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा आस्था के तत्वधान में आज
जायंट्स आस्था के सदस्य अंशु गुप्ता ने किया अपना वो प्लस 8वाॅ रक्तदान किए। जायंट्स आस्था के सदस्य अनूप शर्मा को जैसे ही खबर मिली वे तुरंत जायंट्स आस्था टीम को खबर किए फिर आस्था के सदस्य अंशु गुप्ता ने बिना कुछ सोचे समझे तुरंत तैयार हो गए अपना बल्ड देने के लिए।फिर वे सदर अस्पताल गढ़वा परिसर बल्ड बैंक अपने जायंट्स आस्था सदस्यों के साथ पहुंचकर
अपना एक यूनिट रक्तदान किए।
मरीज का नाम उपेंद्र शर्मा पिता श्री राम प्रीत मिस्त्री ग्रामः-तीलदाग गढ़वा के रहने वाले उम्र 26 वर्ष इनका होमोग्लोबिन मात्र 8 ग्राम था इनकी द्रुघटना से बल्ड काफी निकल गया था जिसके चलते डाॅ०साहेब बोले बल्ड चढ़ाने तो फिर इन्हें बल्ड का वेवस्था जायंट्स आस्था के टीम के द्वारा कराया गया।
जायंट्स आस्था के सदस्य अंशु गुप्ता ने कहा “खुशी से कीजिए रक्तदान ताकि लोगों को मिले,जीवन दान
कभी-कभी दरवाजे पर दस्तक देती हैं,इसलिए इसे कभी हाथ से न जाने
दे और जब भी मौका मिले रक्त दान जरुर करें।
आज के कार्यक्रम में उपस्थित
अध्यक्ष अमित शर्मा
सचिव विराट राजा विश्वास,
चंदन केसरी, अंशु गुप्ता ,अनुप शर्मा,
वेद प्रकाश शर्मा, टेकनिशियन प्रदीप कुमार ,एवम महिला टेकनिशियन
सहित जायन्ट्स आस्था के अन्य सदस्य भी मौजुद थे l
155 total views, 2 views today