भंडरिया से सतेंद्र कुमार केशरी की रिपोर्ट
भंडरिया थाना क्षेत्र के ग्राम हरता टोला ठेकही निवासी मुंशी राम ने बीती रात्रि अपनी पत्नी आरती देवी को लाठी डंडा से पीट कर हत्या कर दिया। जबकि सासु माँ राजमती देवी को लाठी से मारकर घायल कर दिया। इन्हें घायल अवस्था में रामगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए मेदनीनगर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार के शाम मुंशी राम शराब पीकर नशे में था। तभी घरेलू मामले को लेकर पति पत्नी में झगड़ा शुरू हो गई । नशे के हालात में मुंशी राम ने आव देखा न ताव घर के पास रखी लाठी डंडा से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे हमले से उसकी पत्नी आरती देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि राजमती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। सुबह में ग्रामीणों ने देखा। उसकी खबर गांव वालों को दी। गांव वाले जमा होकर आरोपी मुंशी राम को पकड़ लिया। और भंडारिया पुलिस को सौंप दिया है। भंडरिया पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । भंडरिया पुलिस घटना के मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।