रंका से आरती कुमारी की रिपोर्ट
रंका (गढ़वा): कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के द्वारा आगामी 16 अक्टूबर 2023 को राज्यव्यापी बाल विवाह से आजादी अभियान ( बाल विवाह के विरुद्ध ) में सभी लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लोहरदग्गा ग्राम स्वराज्य संस्थान ( LGSS ) के फील्ड फैसिलिटेटर अमरेन्द्र कुमार के द्वारा नियमित रूप से विभिन्न क्षेत्रों के सखी मण्डल , स्वयं सहायता समूहों , एवं ग्राम संगठनों सहित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में जा कर बाल विवाह निषेध पर व्यापक रूप से जन जागरुकता लाने हेतु सामूहिक शपथ ग्रहण कराने के साथ साथ 16 अक्टूबर को पूरे राज्य भर में एक दिवसीय जागरुकता अभियान के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधि जिसमें बाल विवाह के विरुद्ध शपथ लिया जाना ,बाल विवाह के कारण स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणाम पर सत्र का आयोजन ,बाल विवाह के विरुद्ध वाद विवाद /नारा लेखन/ पोस्टर बनाना इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन करना ,एवं बाल विवाह के विरुद्ध मानव श्रृंखला बनाते हुए बाल विवाह निषेध पर शपथ ग्रहण तथा इसके अनुसार अन्य कोई गतिविधि जो संबंधित समूह या विद्यालय परिवार करना चाहे जानकारी प्रदान किया गया । बाल विवाह निषेध कार्यक्रम के बारे में जानकारी प्रदान करने एवं इस अभियान में सामिल हो कर पुरे राज्य भर में व्याप्त इस बाल विवाह की कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया ।
449 total views, 1 views today