अवैध रूप से रास्ता बन्द करने पर उग्र हुए उरांव जाति के लोग, थाना और अंचलाधिकारी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
हेमंत कुमार तिवारी की रिपोर्ट
मझिआंव थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर पंचायत के टोला बिडंडा में रास्ते को लेकर उरांव जाति के ढेर सारे लोगों ने मझिआंव थाना एवं अंचलाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं पूछे जाने पर जगदीश उरांव ने बताया कि यह जो जमीन है लगभग सात एकड़ पचहत्तर डिसमिल का है।जिसका खाता संख्या 274 एवं पलौट नम्बर 2269 है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त रास्ता बन्द हो जाने से लगभग हमलोग 15 से 20 घर के लोगों को घर से बाहर आने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जगदीश उरांव ने बताया कि आवेदन देने के बाद भी अभी तक कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं किया गया। वहीं ढेर सारे महिलाओं का कहना था कि उक्त रास्ता को जबरदस्ती जवाहीर पासवान एवं जेपी पासवान के द्वारा बन्द कर दिया गया है।उन सभी लोगों ने इस चैनल के माध्यम से सरकार से न्याय की गुहार लगाई है।इस मौके पर जगदीश उरांव, प्रमोद उरांव, नंदू उरांव,शीला देवी,शारदा देवी,बिंदा देवी,रीता देवी, सुषमा देवी,रीमा देवी के साथ साथ ढेर सारे ग्रामीण लोग मौजूद थे

Read Time:1 Minute, 54 Second