रमना से राहुल वर्मा की रिपोर्ट
रमना के युवाओं में रक्तदान करने के प्रति तेजी से जागरूकता आई है। रमना जैसे छोटे जगह के युवा टीम बनाकर रक्तदान कर रहें है। इन युवाओं की टोली ने अभी तक दर्जनों गर्भवती महिला एवं दुर्घटनाग्रस्त लोगों के लिए रक्तदान कर उनकी जान बचाने में सहयोग किया है। रक्तदान • सेवा दल सोशल स्क्वायड के नाम से बना बना यह स्वयं रक्तदान करने के साथ-साथ दूसरे लोगों को भी रक्तदान कर किसी का जीवन बचाने के लिए जागरूक कर रहा है। शुरूआत के दिनों में एक-दो लोगो से बना यह रक्तदान सेवा दल। इस समूह से नए लोग जुड़ कर रक्तदान कर रहे हैं। रक्तदान सेवा दल से जुड़े युवा व्यवसायी रोहितशिवा गुप्ता ने बताया कि गढ़वा में ब्लड बैंक तो है। लेकिन कभी-कभी जरूरत के रक्त के अभाव ब्लड बैंक. में भी हो जाता है। ऐसे में लोग परेशान.. रहते हैं। अपने लोग भी ब्लड डोनेशन करने से डरते हैं। लोगों की परेशानी ही हमें रक्तदान करने का प्रेरणा दिया। आज रोहितशिवा गुप्ता के अलावे निशित राज, विक्की गुप्ता, अभीषेक सोनी, अभिषेक रानु, प्रियांशु ठाकुर, हिमांशु ठाकुर, कमलेश कुमार , राजाराम गुप्ता लगातार रक्तदान कर गर्भवती महिलाएं एवं दुर्घटनाग्रस्त लोगो की जान बचाने में लोगों का समूह बन चुका है। प्रतिदिन ‘मददगार साबित हो रहे हैं।

Read Time:1 Minute, 57 Second