साली ने जीजा को प्रेमिका संग पकड़ा, फिर हुआ जमकर बवाल
अजीबोगरीब मामला झारखंड के साहेबगंज से आई है जहां एक साली अपनी जीजा का जासूसी करते हुई जीजा को उसकी प्रेमिका के साथ इश्क लड़ाते पकड़ा लिया।
साहेबगंज जिले के राजमहल स्थित मंगलहाट जामा मस्जिद एक पर्यटक केंद्र है। अक्सर यहां प्रेमी प्रेमिका घूमने के लिए आते रहते हैं। रविवार को एक ऐसी घटना हुई कि इलाके में चर्चाएं चलने लगी है। साली ने जीजा को एक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख जमकर बवाल किया।
आईए जानते हैं खबर को विस्तार से
मिली जानकारी अनुसार राजमहल महाजन टोली निवासी 24 वर्षीय युवक रविवार की दोपहर अपनी प्रेमिका को लेकर पर्यटक स्थल घूमने आया था। जामा मस्जिद बंद रहने के कारण दोनों बाहर ही प्रेमालाप करने लगे। जीजा की गतिविधियों को साली पूर्व से ही जानती थी और रंगे हाथ जीजा को पकडऩे के लिए लगातार उसपर नजर रखती थी। रविवार को मौका हाथ लगते ही घर से करीब छह किलोमीटर दूर तक उनका पीछा भी किया और दोनों को पकड़ लिया। जीजा-साली व युवती के बीच हो-हंगामा होता देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजमहल थाना की पुलिस को दी। खबर मिलते ही एएसआइ मिस्टर लोहार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रेमी युगल को पूछताछ के लिए थाना ले गए।
Read Time:1 Minute, 57 Second
