अनुमंडल ब्यूरो राहुल वर्मा की रिपोर्ट रमना- प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को मुख्य मार्ग के दोनों तरफ दुकान एवं मकान के आगे के फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त करने का अभियान शुरू कर दिया गया। बता दें कि उपायुक्त शेखर जमुआर के आदेश के आलोक में अतिक्रमणरोधी अभियान शुरू किया है।बताया जाता है कि रमना मुख्य पथ पर दो-चार पहीया वाहन की घंटो पार्किंग,दुकान के सामने बोर्ड-बैनर,छाजा तथा चौक-चौराह के अगल-बगल ठेला,खोमचा से हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है। जाम की समस्या से निजात पाने के लिए और आवागमन में हो रही परेशानी को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर उक्त अभियान शुरू किया गया है। सीओ बासुदेव राय एवं थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाह ने बताया कि जिला के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर अंचल प्रशासन की ओर से यहां अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू किया गया है। अभियान में सीआई राजकुमार सिंह,हल्का कर्मचारी दिवाकर सिंह,अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर सहीत रमना थाना पुलिस के पाधिकारी और जवान मौजूद थे।बासुदेव राय एवं कृष्ण कुमार कुशवाहै ने बताया कि लगातार दो दिनों से मुख्य पथ के दोनों ओर सरकारी अमीन से मापी कराने के तथा चेतावनी के बाद मुख्यपथ के दोनों तरफ जेसीबी मशीन से अतिक्रमण खाली कराया गया। अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी गई कि दोबारा अतिक्रमण किए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है।उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी अभीयान चलाया जाएगा
321 total views, 2 views today